नाहन : जिला सिरमौर के सतौन क्षैत्र से पारस शर्मा का चयन हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ है | पारस शर्मा की प्ररंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक स्कूल व हाई स्कूल डांडा पागड़ से हुई है | बचपन से ही पढ़ाई में होशियार पारस ने हाई स्कूल में 94% अंक प्राप्त किए थे । उनकी बारहवीं कक्षा राजकीय वरिष्ठ मयध्मिक पाठशाला तरुवाला से हुई है जिसमे उन्होंने 95 % मार्क्स हासिल किये थे।
वही कॉलेज की पढाई गुरु गोविन्द सिंह महाविद्यायल पौंटा साहिब से हुई है। जिसमे उन्हें 96% मार्क्स मिले थे। पारस शर्मा ने बतया कि उनकी सारी पढ़ाई सरकारी स्कूल और कॉलेज में ही है और वह स्कूल से लेकर कॉलेज तक टॉपर रहे हैं
उन्होंने बताया कि वह पिछले एक साल से वह बैंक की तयारी घर पर ही रह कर रहे थे। उनका कहाँ है कि प्राइवेट स्कूलों के अपेक्षा सरकारी स्कूलों में ज्यादा अच्छी पढ़ाई होती है बैंक असिस्टेंट मैनेजर के पद हासिल करने का श्रेय पारस शर्मा ने अपने माता , पिता , बहन , अपने गुरुजनो व अपने बुजुर्गों को दिया। उन्होंने बताया की उनका अगला लक्ष्य सिविल सर्विसेज है। पारस शर्मा के पिता नरेश शर्मा TGT आर्ट्स के पद पर हैं और उनकी माता संगीता ग्रहणी है व् बहन स्नेहा M.A. हिंदी की पढ़ाई कर रही है |