शिमला: नशे से युवाओं को दूर रखने के लिए लिए हिमाचल प्रदेश में पहली बार हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन रोलर नेटिड बाल प्रतियोगिता की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता चल रही है |

6वीं राष्ट्रीय स्तर रोलर नेटिड बाल प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 भी को जिला शिमला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  बॉयज लालपानी  शिमला, में आयोजित हो रही है, इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग में 14 राज्य के 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश संतोष चौहान ने किया ।

यह प्रतियोगिता तीनों वर्ग , सब जुनियर , जुनियर और सीनियर महिला और पुरुष में खेली जाती है। इस प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम का चयन 10-11 मई शिमला में किया गया था ।  रोलर नेटिड बाल एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की महासचिव सरिता ठाकुर एवं अध्यक्ष रविन्द्र ठाकुर प्रबंधक सचिव पवन कुमार सौनी 

रोलर नेटिड बाल के जन्म दाता वीके रंजन है । इस प्रतियोगिता का आयोजन  पवन कुमार सौनी और उनकी टीम के सौजन्य से शिमला के भव्य प्रांगण लालपानी में किया जा रहा है । ये जानकारी गोविंद सिंह चाइंक ने दी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version