ददाहू RVN स्कूल के 4 बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित

श्री रेणुका जी: ददाहू RVN स्कूल के 4 बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। इस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में RVN स्कूल के 4 बच्चों ने यह परीक्षा पास करके सफलता प्राप्त की और अपने माता पिता के साथ-साथ स्कूल का नाम रौशन किया है। नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास करने वाले छात्रों में वसुंधरा पुत्री श्री खजान सिंह, हर्षित पुत्र श्री चमन लाल, कार्तिक धीमान पुत्र श्री कर्म चंद, आभास रमौल पुत्र श्री नीरज कुमार शामिल हैं।

बच्चों के परीक्षा में पास करने से स्कूल के साथ उनके अभिभावक भी बेहद प्रसन्न है। अभिभावकों ने बच्चों की इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन निदेशक राजेंद्र ठाकुर के साथ साथ स्कूल के अध्यापकों को सफलता का श्रेय दिया है। स्कूल प्रबंधन निदेशक राजेंद्र ठाकुर ने भी सभी बच्चों, अभिभावकों और अध्यापकों को बधाईयां दी है। स्कूल ने प्रधानाचार्य ब्रिजेश ठाकुर ने कहा कि मेहनती और कर्मठ अध्यापकों के बच्चों को समय समय पर मार्गदर्शन से यह बच्चे सफल हुए हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।