आखिर क्यों खास है 24 फरवरी का दिन सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट के लिए

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 24 फरवरी का दिन काफी खास है। 14 साल पहले यानी साल 2010 में आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में इतिहास रच दिया था। तब मास्टर ब्लास्टर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंद में नाबाद 200 रन बनाकर इतिहास रचा था । सचिन ने अपनी इस पारी में 25 चोक्के और 3 छक्के लगाये थे। उनकी इसी पारी के बदौलत भारत 3 विकेट खोकर 401 रन बनाये थे। जवाब में अफ्रीका की टीम 248 रन पर ढेर हो गयी थी और भारत ने यह मैच 153 रन के विशाल अंतर से जीता था।

उनका यह दोहरा शतक किसी भी मैन्स क्रिकेटर के द्वारा वन डे क्रिकेट में बनाया गया पहला दोहरा शतक था। बताते चलें कि महिला क्रिकेट में यह रिकॉर्ड इससे काफी पहले बन गया था। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेलिंडा ने 16 फरवरी 1997 को मुम्बई में डेनमार्क के खिलाफ 22 चौकों की मदद से 155 गेंदों में 229 रन की पारी खेली थी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।