संवाददाता

संदीप शर्मा ने चामत भड़ेच विद्यालय को ऑफिस चेयर व डेस्क भेंट किए

सोलन: इस वर्ष सितंबर माह में राजकीय माध्यमिक पाठशाला चामत भड़ेच स्तरोन्नत होकर उच्च विद्यालय बना। विद्यालय में अतिरिक्त डैस्क न होने के  कारण दो कक्षाएं टाटपट्टी पर बैठाई जा रही थी । इससे विद्यार्थियों को पठन-पाठन में समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इस कमी का निवारण करने हेतु विद्यालय के मुख्य अध्यापक बंसीलाल नेगी जी की पहल पर स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा पूनम शर्मा , स्वयं मुख्य अध्यापक बंसीलाल नेगी, पंचायत प्रधान गणेश दत्त शर्मा, एसएमसी सदस्य तथा स्कूल के अध्यापक जे .एम. लैबोरेट्रीज (भानत) के मालिक संदीप शर्मा से मिले और उन्हें इस समस्या से अवगत करवाया।

Chamat Bharech

अभी के आग्रह पर संदीप शर्मा ने तुरंत ही ₹55000/- की राशि पाठशाला के लिए जारी की जिससे स्कूल प्रबंधन समिति तथा  ग्राम पंचायत प्रधान ने एक ऑफिस चेयर और 25 डैस्क खरीद कर विद्यालय को प्रदान किए। इस पुनीत कार्य के लिए मुख्य अध्यापक बंसीलाल नेगी, स्कूल प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत प्रधान गणेश दत्त शर्मा, ग्राम पंचायत चामत भड़ेच के सभी ग्रामवासी, विद्यालय के सभी अध्यापक डिंपल, हेमराज कटोच, राजेंद्र सिंह, मनीषा  कुमारी, उपेंद्र कुमार, सुधीर प्रकाश और शांति देवी तथा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने जे.एम. लेबोरेटरीज़ के मालिक संदीप शर्मा जी का हार्दिक धन्यवाद किया है, उन्होंने कुल देवता श्री देव द्य़ार्श महाराज जी से भी उनेक लिए आशीर्वाद मांगा हैं।

Demo