स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों ने लिया ब्लॉक संसाधन केंद्र में प्रशिक्षण

Demo

नाहन : ब्लॉक संसाधन केंद्र नाहन कार्यालय में स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों के प्रशिक्षण के तीसरे चरण का प्रशिक्षण आरंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में लगभग 90 सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण कुल चार चरणों में होना है आज के प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड प्रारंभिक अधिकारी श्री महिमा दत्त द्वारा किया गया।

nahanblock

रिसोर्स पर्सन श्री नरेंद्र मोहन ने सदस्यों को निपुण भारत प्रोग्राम, नशा निवारण व् सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग और गिरते शिक्षा स्तर में सुधार लाने अपने विचार साझा किया।
इस प्रशिक्षण में श्री संजीव कुमार अकाउंटेंट व श्री ओम प्रकाश सैनी जी ने अनुदान के सही उपयोग के बारे में जानकारी दी। अंत में श्री कुणाल पुंडीर(block BMIS) ने UDISE डाटा के महत्व को SMC के सदस्यों को बताया। इस प्रशिक्षण में 71 प्राथमिक पाठशाला व 10 माध्यमिक पाठशालाओं के छह सदस्य प्रति पाठशाला को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 18 तारीख से शुरू होकर 21 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है