सिरमौर में सिक्योरिटी गार्ड भर्ती: 11 से 13 सितंबर तक साक्षात्कार

Demo ---

नाहन : मैसर्ज सिस इंडिया लिमिटेड, शाहतलाई बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 11 सितम्बर को प्रातः 10 बजे रोजगार कार्यालय नाहन में आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा 12 सितम्बर को 10 बजे उप रोजगार कार्यालय पावंटा साहिब और 13 सितम्बर को 10 बजे उप रोजगार कार्यालय राजगढ़ में आयोजित किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया सुरक्षा जवान पद के लिए न्यूनतम वेतन 16500 से 19500 प्रतिमाह तथा सुपरवाइजर पद के लिए न्यूनतम वेतन 18000 से 22000 प्रतिमाह दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं व स्नातक और लम्बाई 168 सेंटीमीटर या उससे अधिक होनी चाहिए व् भार 45 से 95 किलो ग्राम होना चाहिए।

चयनित सुरक्षा जवानों तथा सुपरवाइजर को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों, मेडिकल कॉलेज, मंदिरों तथा औद्योगिक इकाइयों इत्यादि संस्थानों में तैनाती दी जाएगी।

security grd

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी, अन्य जरूरी प्रमाण पत्र (आधार कार्ड इत्यादि) तथा अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हों) साथ ले कर आए।

जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया है कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उनको कैंडिडेट लॉगिन में क्लिक करके अपनी यूजर आईडी व् पासवर्ड बनाना होगा इसको एक्टिवेट करने के उपरान्त अभ्यर्थी को कम्पनी द्वारा डाली गई ऑनलाइन रिक्तियों की सूचना भी प्राप्त होगी तथा आवेदन का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा। आवेदक के ऑनलाइन पंजीकरण हेतु पोर्टल पर ट्यूटोरियल वीडियो भी डाला हुआ है जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण ऑनलाइन के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए 01702-222274पर सम्पर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नही होगा।