श्री रेणुका जी : हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा श्री रेणुका जी होटल के समीप लगाया गया सेल्फी प्वाइंट कड़े विरोध के बाद हटा दिया गया है | हालांकि पहेल ही दिन यह सेल्फी प्वाइंट युवाओं व स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया था, लेकिन जैसे ही सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचकर सोशल मीडिया पर शेयर होनी शरू हुई, इस सेल्फी प्वाइंट को लेकर “आई लव रेणुका” के स्थान पर श्री रेणुका जी या रेणुका जी लिखने की मांग उठने लगी |

कल देवभूमि क्षेत्रिय संगठन एवं देवभूमि स्वर्ण मोर्चा सिरमौर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से लिखा था कि “कृपया इस पर पुन: विचार किया जाएं, ये केवल मात्र स्थान का नाम नही है अपितु हमारी आस्था का प्रतीक और भगवान परशुराम के साथ-साथ हम सबकी माँ है, कृपया नाम के आगे “श्री” और नाम के बाद “जी” का प्रयोग किया जाएं” |

वहीं हिन्दू जागरण मंच ने भी श्री रेणुका जी में लगाए गए बोर्ड पर लिखे शब्दों पर नाराजगी जताई | इसके अतिरिक्त भी जगदीप चौहान और करण जस्सल के साथ साथ अनेक लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखे शब्दों पर नाराजगी वयक्त करते हुए इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था |

उधर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के एक अधिकारी श्री राजीव मिश्रा ने कहा कि विरोध के बाद निगम ने सेल्फी प्वाइंट को हटाने का निर्णय लिया है और अब शायद ही दोबारा सेल्फी प्वाइंट लगाया जा सके |

Share.

1 Comment

Exit mobile version