श्री माता बालासुंदरी मंदिर में सेल्फी पॉइंट बना श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र

नाहन: श्री माता बालासुंदरी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए एक नया आकर्षण केंद्र बन गया है – मंदिर परिसर में विशेष रूप से तैयार किया गया सेल्फी पॉइंट। श्रद्धालुओं में इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

राजीव संख्यान, उप-मंडलाधिकारी नागरिक नाहन एवं संयुक्त आयुक्त श्री माता बालासुंदरी मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि जब भी वह मंदिर जाते थे, तो यह देखते थे कि श्रद्धालु माता के मंदिर में फोटो खींचने के लिए अत्यंत उत्साहित रहते हैं और मंदिर परिसर में हर जगह खड़े होकर फोटो लेते हैं। विशेष रूप से नवरात्रों के दौरान भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को जल्दी दर्शन करने पड़ते हैं। श्रद्धालुओं की इस भावना को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में ही एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया है, जहां भक्त मां बालासुंदरी के साथ अपना फोटो खींच सकते हैं।

इस पहल के प्रति भक्तों की प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक रही है और अब तक 20,000 से अधिक श्रद्धालु इस सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवा चुके हैं। मंदिर प्रशासन जल्द ही एक ऑटोमेटेड कैमरा सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रहा है, जिससे श्रद्धालु उच्च गुणवत्ता वाले डिजिटल प्रिंट भी प्राप्त कर सकेंगे।

इसके अलावा, मंदिर के गर्भगृह की पवित्रता बनाए रखने के लिए वहां सभी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अब गर्भगृह में केवल उपयुक्त परिधान में पुजारी एवं मंदिर खोलने या बंद करने की जिम्मेदारी निभाने वाले भक्त परिवार के सदस्य ही प्रवेश कर सकेंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।