सिरमौर की शानदार गेंदबाजी के आगे चरमराई लाहौल स्पीति की बल्लेबाजी

Demo ---

नाहन : आज बिलासपुर के लुहणू क्रिकेट स्टेडियम में एचपीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट 2024-25 का तीन दिवसीय मैच सिरमौर और लाहुल स्पीति के बीच शुरू हुआ। सिरमौर के कप्तान ने अंकुश धारीवाल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए लाहौल स्पीति को 31.5 ओवर में 53 रन ही आल आउट कर दिया। स्पीति के ओपनिंग बल्लेबाज सिद्दार्थ मेहता ही थोड़ा मुकाबला कर पाए और उन्होंने सर्वाधिक 25 रन बनाए ।

Sirmour cricket team

सिरमौर की और से सौरव शर्मा ने सिर्फ 10 रन देकर 3 विकेट लिए और अक्षित कँवर , दानिश , धारीवाल ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में सिरमौर की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 4 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए थे। प्रशांत तोमर 107 गेंद में 21 चोक्को की मदद से 132 रन और नाहिद अली 73 गेंद में 11 चोक्को की मदद से 71 रन पर नाबाद हैं। सिरमौर की टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज वैभव शर्मा ने भी 53 रन की अच्छी पारी खेली।

Demo ---