नाहन : जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एसआईयू) ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव उत्तमवाला डाकघर शंभूवाला (तहसील नाहन) के हितेश कुमार उर्फ हैप्पी को 5.8 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी लंबे समय से युवाओं को चिट्टा बेचकर उन्हें नशे की गिरफ्त में धकेल रहा था। घर की तलाशी में नशीला पदार्थ बरामद होने के बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 के तहत नाहन सदर थाने में मामला दर्ज दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि आगे की जांच को अंजाम दिया जा सके। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने पुष्टि की है।

इसी बीच, पाँवटा साहिब पुलिस ने 17 फरवरी को प्रदीप कुमार नामक शख़्स से 1.614 किलोग्राम चरस जब्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा-20 के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की पुलिस रिमांड हासिल की गई है। दोनों मामलों में आगे की जाँच जारी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सिरमौर जिले में नशा मुक्ति अभियान को गति देते हुए इस वर्ष अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 33 मामले दर्ज किए गए हैं और 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। चिट्टा (हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों का मिश्रण) व चरस जैसे पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विशेष टीमों के साथ मुहिम चला रही है।