नाहन : युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के मकसद से सेवा भारती ने नाहन में संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया है। यहां बच्चों कों भारतीय संस्कृति और धार्मिक शिक्षा प्रदान की जाएगी ताकि बच्चों को अपने धर्म और संस्कृति के बारे में जानकारी उपलब्ध हो सके।
सेवा भारती जिला सिरमौर के अध्यक्ष योगेश्वर गौतम ने बताया कि सेवा भारती की भारत के अलावा अन्य कई देशों में भी शाखाएं हैं जो समाज के वंचित वर्ग के सहयोग के लिए कार्य करती हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बच्चों में संस्कार की कमी देखी जा रही है। जिसको देखते हुए सेवा भारती ने आज नाहन के कालीस्थान तालाब के पास हनुमान मंदिर से इस संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया है।
उन्होंने बताया कि कि संस्कार केंद्र में बच्चों को भारत की संस्कृति और धर्म से संबंधित शिक्षा दी जाएगी साथ ही साथ बच्चों को खेलकूद की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि बच्चों का ध्यान शिक्षा पर केंद्रित रहे और उनको अपने धर्म और संस्कृति पर गर्व हो सके। उन्होंने बताया कि इस संस्कार केंद्र का मकसद युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना भी है।