एक साथ नाटी, रासा और झूरी सीख रहा सोलन का शमरोड़ स्कूल

सोलन: शमरोड़ स्कूल के बच्चे इन दिनों एक साथ नाटी, रासा और झूरी सीख रहे हैं। यह प्रशिक्षण सोलन के प्रसिद्ध लोक कलाकार व सरगम कलामंच के अध्यक्ष जिया लाल ठाकुर की देखरेख में दिया जा रहा है। शमरोड़ स्कूल में इन दिनों जिला की विशुद्ध संस्कृति के संरक्षण पर प्रशिक्षण चल रहा है। विलुप्त हो रही सोलन जिला की विशुद्ध लोक संस्कृति के संरक्षण की दिशा में सरगम कलामंच संस्था आगे आई है।

nati shamrod

इससे पूर्व भी जिया लाल ठाकुर की देखरेख में कोठी देवरा स्कूल के बच्चे भी छंदों पर अधारित डंगे की शैली, ताल व उनकी जातियां, नौगत ताल की जातियां व उनके छंद, सम, विषम, अतीत ग्रह की रचनाएं सीख रहे थे। सरगम कलामंच सोलन के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को सात-सात दिन की प्रशिक्षण देकर पारंपरिक लोकसंस्कृति के विभिन्न आयामों से रूबरू करवा रही है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग सभी स्कूली बच्चे भाग ले रहे हैं।