नाहन: अक्षय तृतीया पर बड़ा चौक खेड़ा मंदिर में शिवलिंग की स्थापना और भंडारे का आयोजन

नाहन: अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आज नाहन के बड़ा चौक खेड़ा मंदिर में शिवलिंग की स्थापना विधिवत रूप से की गई। इस धार्मिक आयोजन के साथ कन्या पूजन और भंडारे का भी भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इस पुण्य कार्य की पहल नाहन बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारी प्रतिष्ठान नवल किशोर एंड संस के आसित गुप्ता द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि उनके मन में लंबे समय से यह भावना थी कि मंदिर में नया शिवलिंग स्थापित हो। उनकी इस इच्छा की पूर्ति आज अक्षय तृतीया जैसे शुभ दिन पर संभव हो सकी।

आसित गुप्ता ने यह भी जानकारी दी कि पुराने शिवलिंग का आज शाम पांवटा साहिब में विधिपूर्वक विसर्जन किया जाएगा।

इस अवसर पर नाहन के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। साथ ही आसित गुप्ता के भाई संजू गुप्ता और पूरा परिवार भी इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल रहा। आयोजन के दौरान भक्तों ने भक्ति भाव से पूजन किया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।