नाहन: नाहन के जिला परिषद सभागार में स्टेपको नाटय एवं सामाजिक संस्था द्वारा द्वितीय श्री शूरवीर सिंह कँवर नाट्य उत्सव का शुभारंभ हुआ | नाटक, “गज फुट इंच” नाटक से हुआ नाटक लेखक के पी सैक्सेना व निदेशक रंजीत सिंह कंवर द्वारा किया गया | नाटक ने जहाँ दर्शकों को हँसी में लोटपोट किया, वहीं नाटक ने अपने मीठे मीठे कटाक्षों से समाज को संदेश भी दिया |
नाटक दो कपड़ा व्यापारियों कि पृष्ठभूमि पर आधारित है एक परिवार में जुगनी नाम की उच्च शिक्षा प्राप्त करती लड़की है वहीं दूसरी तरफ़ टीलू अपने पुश्तैनी व्यापार में डूबा युवक है, जो हर समय सिर्फ़ व्यापार और मुनाफ़े की बात करता है, दोनों के रिश्ते की बात चलती है तो दोनों एक पार्क में मिलते हैं | लड़का जहाँ अपने व्यापार में इतना डूबा है कि कुछ और दिखता ही नहीं, फिर भी हर चीज़ को समझता है | जुगनी भी संस्कारों से भरी हर ऊँच नीच को समझती है और टीलू को अपना जीवन साथी चुनती है |
नाटक ने जहाँ दर्शकों को हँसया वही नाटक राजनीतिक और सामाजिक संदेश भी देता है, नाटक में स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया हर कलाकार ने अपनी भूमिका को बख़ूबी निभाया है | वरिष्ठ रंगकर्मी नीरज गुप्ता ने लड़की के पिता की भूमिका निभाई जुगनी की भूमिका मोनिका शर्मा, गुलो की भूमिका काजल बादल, टीलू मोनू यादव वह टीलू के पिता की भूमिका, राकेश शर्मा व माँ की भूमिका गीता कैन्थ ने निभाई | प्रकाश व्यवस्था सोहेब नारू संगीत वसीम ख़ान मंच सज्जा अनीश सैनी व टीम रूप सज्जा फ़रज़ाना सैयद नाटक का निर्देशन रजित सिंह कँवर ने किया, जो रंगमंच के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं |
द्वितीय कँवर शूरवीर सिंह नाट्य उत्सव स्टेप को नाहन द्वारा और जिसमें मुख्य सहयोग भाषा एवं कला विभाग रोटरी क्लब रोटरी क्लब नाहन एवं ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल द्वारा किया गया | इसी संध्या में राम पाल मलिक द्वारा निर्देशित लघु फ़िल्म, “ एंड ऑफ़ ए बिगिनिंग” का भी प्रदर्शन किया गया | इस फ़िल्म में स्थानीय बाल कलाकार रिगवी ठाकुर ने अभिनय किया है जिसे निर्मल पांडे अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म उत्सव में उनके अभिनय को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार से सम्मानित किया गया था | इसी उपलक्ष्य में स्टेप को संस्था ने रिगवी ठाकुर को सम्मानित किया सभागार में गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिनमें उप- निर्देशक मेडिकल कॉलेज नाहन कपिल तोमर फ़िल्म निर्माता-और वरिष्ठ रंगकर्मी रामपाल मलिक प्रभात कुमार राजेश चौहान सुधीर कँवर व राजेंद्र कँवर भी उपस्थित थे |