9 को बिजली रहेगी बंद

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी, 08 जनवरी । 132 केवी कांगू बिजणी लाइन की जरूरी मरम्मत और रखरखाव का कार्य किया जायेगा। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल साईगलू हुक्म चंद ने देते हुए बताया कि रख रखाव के दृष्टिगत 9 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत अनुभाग साईगलू, गोखड़ा, बीर, कोटली, भरगांव तथा कड़कोह के तहत आने वाले कसाण, सदयाणा, साई, पपराहल, धडयाना, बग्गी, गोखड़ा, बटाहर, सेहली, लोट, तल्याहड़, रंधाड़ा, पधियूं, तांदी, पतरोण, बीर लाग, सदोह, तरनोह, धन्यारा, बरयारा, कोटली, समराहण, ढंढाल, सुरारी, भरगांव, अलग, कोट, कून, डवाहण, लागधार, सताहन व खलाणू में बिजली बंद रहेगी ।
उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।