माजरा: बढ़ती महंगाई के विरोध में आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विरोध कर प्रदर्शन किए। विभिन्न राज्यों में जिला कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के माध्‍यम से अपना विरोध दर्ज करवाया और सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग उठाई। इन कार्यकर्ताओं की मांग है कि सरकार को आम आदमी के हित में निर्णय लेना चाहिए।

इन आहवान पर जिला सिरमौर में भी ब्लॉक कांग्रेस नाहन कमेटी द्वारा माजरा में एक प्रदर्शन किया गया और राज्यपाल को नायब तहसीलदार के माध्यम से बेरोजगारी एवम कमरतोड़ महंगाई पर एक ज्ञापन भेजा गया | कांग्रेस प्रदेश महा सचिव अजय सोलंकी ने इस विरोध प्रदर्शन में अपने सैकडों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अपना विरोध जताया | सोलंकी ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही महंगाई से अब आम जनमानस परेशान है, आज युवा वर्ग बेरोजगारी से त्रस्त है | उन्होंने कहा कि देश को रोजगार देने वाली संस्थाओं को आये दिन बेचा जा रहा है | ऐसे में भविष्य में रोजगार किस प्रकार उपलब्ध होगा कुछ कहा नहीं जा सकता

इस प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार तथाकथित गलत नीतियों का विरोध कर रही है | कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि महंगाई व बेरोजगारी को कम करने हेतु उचित कदम नहीं उठाये गए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा |
इस अवसर पर ज्ञान चौधरी, शुक्रदिन, बलराज, संजीव चौधरी कश्यप,आशीष सैनी, बलराज कश्यप, अनूप, गुरदयाल, फ़क़ीर मोहम्मद, रवि, देशराज, सोहन राजपूत, बलदेव सिंह, रफ़ीक़ अहमद, स्वर्ण सिंह, दिवान चंद, बलदेव सिंह समेत अनेक पंचायतो के प्रधान बी. डी. सी. सदस्य व पूर्व प्रधान उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version