नाहन : महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के आरोपो के बाद गोवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव दीपक शर्मा के समर्थन में अब सिरमौर जिला फुटबॉल एसोसिएशन सामने आई हैं।
हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव दीपक शर्मा को महिला खिलाड़ियों से मारपीट के आरोपों में गिऱफ्तार किया गया था। हालांकि, कोर्ट ने अब उन्हें जमानत दे दी है। उधर, हिमाचल प्रदेश की सिरमौर जिला फुटबॉल एसोसिएशन ने सचिव दीपक शर्मा का समर्थन किया है। नाहन में फुटबॉल एसोसिएशन के जिला महासचिव राकेश पाहवा आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में फुटबॉल खिलाड़ी भी मौजूद रहे।
फुटबॉल एसोसिएशन का कहना है कि दीपक शर्मा पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह सभी आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है और जब तक कोई जांच रिपोर्ट सामने नहीं आती है तब तक उनके खिलाफ कुछ भी कहना और निलंबन की मांग करना जल्दबाजी है। उन्होंने यह भी कहा कि नाहन में पत्रकार वार्ता कर कुछ लोगों द्वारा जो आरोप दीपक शर्मा पर लगाए गए थे वह पूरी तरह गलत है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आरोप लगाने वाले लोग सिरमौर फुटबॉल एसोसिएशन का हिस्सा नहीं है।
उन्होंने कहा कि दीपक शर्मा कई सालो से फुटबॉल के लिए समर्पित हैं और उन्होंने कई नए खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों को दिए हैं और उनका हमेशा फुटबॉल के प्रति समर्पण रहा है।
गौर हो कि दीपक शर्मा मौजूदा समय में सिरमौर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ,हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव और AIFF के सदस्य है।