सिरमौर पुलिस की नशा माफिया पर बड़ी कार्रवाई, तीन युवको को 24 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा

नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में नशा तस्करों पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है। इस कड़ी में सिरमौर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने आज जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगते जलापड़ी में तीन युवको के पास से 24 ग्राम चिट्टा पकड़ उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस दौरान उनके पास 52,080 रूपये भी बरामद किए हैं। इनके पास से 6 यूनिसेफ डिस्पोजेबल सिरिंज भी बरामद की गई है।

sirmour police special investigation team

जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि पुलिस ने जलापड़ी में स्थानीय निवासी वीर विक्रम उम्र 39 वीरू दाई पुत्र स्व विनोद कुमार कंबोज निवासी ग्राम जलापडी निकट मझोली, शिव रमौल उम्र 23 पुत्र श्री दिनेश रमौल निवासी नौनी का बाग, रवि ठाकुर उम्र 22 पुत्र श्री गोपाल सिंह , निवासी संगडाह के कब्जे से 24 ग्राम चिट्टा बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने ग्राम जलापडी में आरोपी वीर विक्रम उर्फ ​वीरू दाई के घर की तलाशी के दौरान चिट्टा व नकदी आदि बरामद की। मीणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगमी करवाई जारी है

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।