सिरमौर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट मटियाना के नाम: 45 साल के धीरज बने मैन ऑफ़ द मैच व् सीरीज

Demo ---

नाहन, 11 फरवरी : ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित सात दिवसीय सिरमौर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का आज समापन हुआ। फाइनल मैच में पीआरसी मठियाना टीम ने बीबीए(ब्राइट बिगिनिंग अकैडमी ) पांवटा साहिब को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। ब्राइट बिगिनिंग अकैडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मठियाना के सामने 10 ओवर में 112 रन का लक्ष्य रखा था। अमित व मनीष की जोड़ी के शानदार खेल की बदौलत मठियाना ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 9 ओवर में ही हासिल कर लिया। विजेता टीम पीआरसी मठियाना को मुख्य अतिथि के द्वारा 1,55,000 की इनामी राशि तथा ट्रॉफी दी गई जबकि रनर अप बीबीए अकैडमी पांवटा साहिब को 62,000 तथा ट्रॉफी से नवाजा गया। मठियाना के गेंदबाज धीरज ने सारे टूर्नामैंट में शानदार गेंदबाजी की और फाइनल में भी कुल 6 विकेट लिए जिसमे एक हैट्रिक भी शामिल थी। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज के इनाम से नवाजा गया।

सिरमौर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट

सिरमौर प्रीमियर लीग के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एलडी शर्मा स्पेशल गेस्ट, कबड्डी गोल्ड मेडलिस्ट अजय ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने बताया कि प्रीमियर लीग क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज में फैल रही नशे की कुरीति को समाप्त कर युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना है। सिरमौर प्रीमियर लीग की ओर से सुनील, आशीष, दिनेश, पंकज, अशोक, नरेंद्र, लकी भारद्वाज आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। वहीं बेस्ट कमेंटेटर के रूप में आशु तथा ज्ञान मेहता को भी सम्मानित किया गया।