सिरमौर की टीम राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए धर्मशाला रवाना

नाहन : जिला सिरमौर एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव विजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 और 23 जून को धर्मशाला में राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अंडर 14 अंडर 16 अंडर 18 और अंडर 20 पुरुष और महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी।

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के 35 खिलाड़ियों की टीम आज धर्मशाला के लिए नाहन से रवाना हुई। उन्होंने बताया कि टीम के साथ हिना खान, जफर अली और गुंतस बतौर टीम मैनेजर और कोच के रूप में साथ गए हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।