नाहन, 10 फरवरी :आज नाहन आईटीआई में राजीव गाँधी स्वरोजगार योजना 2023 के अंतर्गत सिरमौर जिले में स्किल व ड्राइविंग टेस्ट लिया गया। पहले टेस्ट देने आये आवेदकों के दस्तावेजों की जाँच की गयी जिसमे सभी 22 आवेदकों के दस्तावेज ठीक पाये गए। उसके उपरांत सभी 22 आवेदकों की लिखित परीक्षा ली गयी जो की 60 अंको की थी । लिखित परीक्षा के बाद आवेदकों का ड्राइविंग टेस्ट लिया गया जो की कुल 40 अंको का था।
स्किल व ड्राइविंग टेस्ट क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सचिंदर चौधरी, मोटर व्हीकल निरीक्षक श्री विजय चौहान व वरिष्ष्ठ मोटर मैकेनिक द्वारा लिया गया । सिरमौर में कुल 32 आवेदक स्किल व ड्राइविंग टेस्ट के लिये चुने गये थे, जिसमे से 22 आवेदक ही टेस्ट देने पहुंचे । राजीव गाँधी स्वरोजगार योजना 2023 के अंतर्गत हिमाचल के विभिन सरकारी विभागों में इलेक्ट्रिक टैक्सी लगायी जानी है।
बतातें चले कि हिमाचल प्रदेश राजीव गाँधी स्वरोजगार योजना के माध्यम से, राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के जरिए जोड़ने के लिए सरकार उन्नत मशीनरी की सहायता से व्यापार स्थापित करने के लिए 25% से 35% तक का अनुदान प्रदान करेगी। इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और राज्य में बेरोजगारी की दर को कम करने में सहायता मिलेगी।