संवाददाता

SMC शिक्षकों का क्रमिक अनशन 9वें दिन भी जारी  

Demo

शिमला: SMC शिक्षकों का नियमतीकरण की लंबित मांग को लेकर क्रमिक अनशन 9वें दिन भी जारी रहा। अध्यापकों का कहना है कि सरकार द्वारा SMC शिक्षकों की मांग पर ध्यान नही दिया जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि बच्चों की परीक्षा सिर पर है और अध्यापक दिन-रात आंदोलित हो कर सड़क पर रहने को मजबूर हैं।

smc

शिक्षकों का कहना है कि हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से ही अध्यपकों के हजारों पद खाली है। SMC अध्यापक अपने विषय के अलावा दूसरे विषयों को भी पढ़ा रहे हैं। प्रदेश के सैंकड़ों स्कूलों में केवल मात्र एसएमसी शिक्षक ही कार्यरत है, ऐसे में शिक्षकों का कहना है कि यदि सरकार द्वारा जल्द कोई ठोस कदम नहीं लिया गया तो हम कक्षाओं का बहिष्कार करके शिमला में आक्रोश रैली करेंगे।