सोलन: जिला सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल धर्मपुर में सोमवार को अटल कम्युनिटी डे मनाया गया। इसमें स्थानीय स्कूल के लगभग 100 छात्रों और  सीनियर सेकेंडरी स्कूल (नॉन अटल टिंकरिंग लैब) स्कूल डगशाई के 25 छात्रों व चार अध्यापकों ने भाग लिया। स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब के प्रभारी अशोक शांडिल ने विद्यार्थियों को अटल टिंकरिंग लैब की विस्तृत जानकारी दी।  उन्होंनेे बताया कि विद्यार्थियों को इनोवेशन की ओर अग्रसर होकर समाज में छोटी-छोटी समस्याओं को ढूंढ कर टेक्नोलॉजी के माध्यम से उनका समाधान खोजना चाहिए।  

इसके अंतर्गत लैब में मौजूद विभिन्न प्रकार के यंत्रों जैसे प्रिंटर, डीआईवाई किट्स, रोबोटिक किट्स व इंटरनेट ऑफ थिंग्स की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों व अध्यापकों को साझा की गई। विद्यार्थियों ने कुछ हैंड्स ऑन एक्टिविटी भी इस प्रयोगशाला में   की। धर्मपुर सीसे स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सुनील पाल ने अंत में सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। डॉक्टर पाल ने विद्यार्थियों को इनोवेशन और क्रिएटिविटी की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया ताकि वे भविष्य में जॉब सीकर न बन के जॉब क्रिएटर बन सकें । इस अवसर पर सीसे स्कूल स्टाफ के आदर्श, विशाल, संतोष ,कमल सुषमा, सपना समेत अन्य मौजूद रहे।  

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version