सोलन: सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल ब्वॉयज में शुक्रवार को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वीप के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी डॉयरेक्टर हायर एजूकेशन सोलन जगदीश नेगी ने की। उन्होंने उपस्थित स्कूली बच्चों व अध्यापकों को मतदान के लिए जागरूक किया तथा एक-एक मत का महत्व समझाया। उन्होंने अपनी कविता, करना है मतदान सभी को…, के माध्यम से भी बच्चों को वोट की कीमत बताई। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने मतदाता जागरूकता व मतदान के महत्व पर भाषण व लघुनाटिका को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. दिशा शर्मा ने डॉ.जगदीश नेगी का मतदान के महत्व बताने व अपने विचारों को साझा करने के लिए आभार जताया। डॉ.शर्मा ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के वोट बनाने एवं मतदान करने की बात कही।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों के अलावा स्कूल स्टाफ व अभिभावक भी मौजूद रहे।