राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोड़ सेफ्टी क्लब द्वारा विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

नाहन : आज डॉ यशवन्तसिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोड़ सेफ्टी क्लब द्वारा विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के समन्वयक डॉ रविकांत ने कहा कि क्लब द्वारा वर्ष भर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान कार्यक्रम के साथ साथ विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन करता है । इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डीएसपी श्री रमाकांत ठाकुर ने पीपीटी व विडियोज के माध्यम विधार्थियों को विभिन्न यातायात नियमों की व्यावहारिक ज्ञान देते हुए नियमों का अनुपालन करने की हिदायत दीं।

govt college nahan

इस अवसर पर महाविद्यालय थियेटर क्लब के विधार्थियों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा रोड़ सेफ्टी का संदेश दिया। नाहन रोड़ सेफ्टी क्लब के श्री नरेन्द्र तोमर ने यातायात नियमों के बारे में बताया। वर्षभर आयोजित विभिन्न जागरूकता प्रतियोगिताओं जैसे क्विज में अंशिका,शिफा व सुभाषिनी, पोस्टर मेकिंग में श्रेया, जान्हवी व खुशी, नारा लेखन में आयुषी,कपिल व पूजा, भाषण प्रतियोगिता में शिवम्, नितिन व विशाल क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें थे। इनको महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रेमराज भारद्वाज, डीएसपी श्री रमाकांत ठाकुर व श्री नरेन्द्र तोमर ने सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो० नीलकांत, प्रो० उत्तमा पांडे, प्रो० भारती, प्रो० लक्षिता, प्रो० पंकज चांडक, प्रो० मोनिका, प्रो० सुदेश, प्रो० गोपाल भारद्वाज सहित अन्य आचार्य उपस्थित रहे।

Demo