कुल्लू : जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू की प्रथम बैठक जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी एवं सचिव जिला खेल परिषद की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक में एडीपीओ उच्च शिक्षा, एडीपीओ प्राथमिक शिक्षा विभाग, जिला के उत्कृष्ट खिलाडी, जिला खेल संघों तथा विभिन्न खेल अकादमियों तथा जिला के एनजीओ के पदाधिकारियों समेत कुल 36 सदस्य उपस्थित रहें ।
बैठक में सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए गए। जिला कुल्लू में विभिन्न खेल तथा खेल सुविधाओं व ढालपुर खेल मैदान को विकसित करने तथा जिला में खेलों को बढावा देने बारे में चर्चा हुई। बैठक में बैडमिन्टन कोर्ट, वालीवॉल कोर्ट, कबड्डी कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट, वॉस्केटवाल कोर्ट, फुटवाल मैदान, शतरंज, जुडो, एथलेटिक्स, जिम तथा कई अन्य खेलों के बारे में चर्चा हुई ।
बैठक में जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुल्लू तथा सचिव जिला खेल परिषद ने उपस्थित सदस्यों से जिला कुल्लू में ऐसे स्थान चिन्हित करने को कहा है जहां पर कुछ निर्माण कार्य करके उन स्थानों को खेलने लायक बनाया जा सके इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग से आए सदस्यों से कहा है कि वह उन विधालयों को चिन्हित करे जो बन्द हो चुके है ओर जिनके पास खेल के मैदान भी है, तकि वहाँ पर इन्डौर तथा आउटडौर खेलों के लिए सुविधाएं विकसित की जा सके।
इस बैठक में उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला खेल परिषद कुल्लू की अध्यक्षता में होने वाली आगामी अर्धवार्षिक खेल परिषद की बैठक का ऐजेंडा भी तैयार किया गया ।