सोलन: सोलन की मुरारी मार्किट स्थित हॉल में 25 अप्रैल से चल रहा श्रीमद्भागवत सप्ताह वीरवार को संपन्न हुआ। हिमाचल नर हरि सेवा समिति सोलन की ओर से आयोजित इस भक्ति ज्ञान यज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।  जानेमाने श्रीमद भागवत प्रवक्ता आचार्य कमलकांत शर्मा ने लोगों को श्रीमदभागवत कथा का रासासवादन करवाया। श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन की कथा में कृष्ण-सुदामा की मित्रता व मिलन के सुंदर प्रसंग ने सभागार में मौजूद सभी लोगों को भाव-विभोर कर दिया।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण 100 साल बाद सूर्यग्रहण के दिन कुरूक्षेत्र में अपने माता-पिता और गोकुल वासियों से कैसे मिले। इसके अलावा सात दिन की सूक्ष्म कथाओं का भी वर्णन किया।  इस मौके पर हिमाचल नर हरि सेवा समिति सोलन  के प्रधान ठाकुर दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष आरएसठाकुर, बालमुकुंद शर्मा,  जोगेंद्र खत्री, हरिओम शर्मा, भूषण कुमार, कमलपाल सूद, राकेश कुमार, मुकेश गोयल, मनोज साहनी, राहुल गुप्ता, पीडी भारद्वाज, मुकेश गुप्ता, हेमा ठाकुर, पूजा, किरण शर्मा, बीना शर्मा, सरला खत्री, लक्ष्मी भार्दवाजसमेत अन्य मौजूद रही।  

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version