नाहन : राजकीय उच्च विद्यालय कानसर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत दून वैली स्कूल पांवटा साहिब में स्थित अटल टिंकरिंग लैब का भ्रमण किया जहाँ बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न मॉडल रोबोटिक्स, मेकैनिकल हैंड, सोनार राडार, व्हीटस्टोन ब्रिज, सोल्डरिंग स्टेशन, 3d प्रिंटर आदि का अवलोकन किया व इनकी जानकारी प्राप्त की।
इस भ्रमण में छठी से दसवीं तक के 22 बच्चों ने भाग लिया व विद्यालय की दो अध्यापिकाएं नेहा शर्मा तथा बबिजा शर्मा इस अवसर पर बच्चों के साथ मौजूद रही। प्रयोगशाला में छात्रों को विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों, प्रयोगों और तकनीकों की जानकारी दी गई। दून वैली स्कूल के विज्ञान के शिक्षकों ने छात्रों को प्रयोगों के माध्यम से भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान के सिद्धांतों को सरल और रोचक तरीके से समझाया।
विद्यालय के कार्यकारी मुख्याध्यापक किशोर भारद्वाज ने बताया कि इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन करना और नवीन सोच को प्रोत्साहित करना है ताकि बच्चे अपनी रचनात्मक क्षमता का विकास कर सके।