कानसर स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत किया शैक्षणिक भ्रमण

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राजकीय उच्च विद्यालय कानसर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत दून वैली स्कूल पांवटा साहिब में स्थित अटल टिंकरिंग लैब का भ्रमण किया जहाँ बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न मॉडल रोबोटिक्स, मेकैनिकल हैंड, सोनार राडार, व्हीटस्टोन ब्रिज, सोल्डरिंग स्टेशन, 3d प्रिंटर आदि का अवलोकन किया व इनकी जानकारी प्राप्त की।

इस भ्रमण में छठी से दसवीं तक के 22 बच्चों ने भाग लिया व विद्यालय की दो अध्यापिकाएं नेहा शर्मा तथा बबिजा शर्मा इस अवसर पर बच्चों के साथ मौजूद रही। प्रयोगशाला में छात्रों को विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों, प्रयोगों और तकनीकों की जानकारी दी गई। दून वैली स्कूल के विज्ञान के शिक्षकों ने छात्रों को प्रयोगों के माध्यम से भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान के सिद्धांतों को सरल और रोचक तरीके से समझाया।

educational tour

विद्यालय के कार्यकारी मुख्याध्यापक किशोर भारद्वाज ने बताया कि इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन करना और नवीन सोच को प्रोत्साहित करना है ताकि बच्चे अपनी रचनात्मक क्षमता का विकास कर सके।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।