नाहन : हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। साल 2024 में हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल, मंगलवार को है। ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था।

पंडित सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि शिव मंदिर कुम्हार गली में श्री राम भक्त हनुमान जन्म दिवस के उपलक्ष पर 23 अप्रैल, मंगलवार को 108 सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 108 लोग एक साथ पाठ का गुणगान करेंगे।

सुनील दत्त शर्मा ने कहा कलियुग में भगवान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर पार हो सकता है। सुंदरकांड बजरंगबली की अराधना है। इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। विश्व के कल्याण की भावना से शिव मंदिर कुम्हार गली में हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है

मंदिर के सदस्य दीपू ने बताया है कि पाठ आरम्भ समय 3 बजे और 5 बजे समापन होगा। और उसके बाद प्रशाद वितरित होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version