शिमला : रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि 4-शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन के तीसरे दिन आज एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया। यह नामांकन सुरेश कुमार (52) पुत्र अमर सिंह, हाउस नम्बर 163/11 मौहला राम दासिया नाहन, जिला सिरमौर ने राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से दाखिल किया है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 मई, 2024 को अपराहन 3 बजे तक अपना नामांकन दर्ज कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इससे पूर्व नामांकन के पहले दिन शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए एक नामांकन दाखिल किया गया था और अभी तक कुल दो नामांकन दर्ज हुए हैं।