शिमला संसदीय सीट से राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कुमार ने नामांकन भरा

शिमला : रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि 4-शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन के तीसरे दिन आज एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया। यह नामांकन सुरेश कुमार (52) पुत्र अमर सिंह, हाउस नम्बर 163/11 मौहला राम दासिया नाहन, जिला सिरमौर ने राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से दाखिल किया है।

shimla parliment

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 मई, 2024 को अपराहन 3 बजे तक अपना नामांकन दर्ज कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इससे पूर्व नामांकन के पहले दिन शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए एक नामांकन दाखिल किया गया था और अभी तक कुल दो नामांकन दर्ज हुए हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।