नाहन : जिला सिरमौर के सैनधार क्षेत्र में महिपुर पंचायत के चलाना गांव के समीप आज सुबह एक टिप्पर ने दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई है।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रेणुका पुलिस मौके पर पहुंची जहां शवो को कब्जे में लेकर उन्हें ददाहू लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए। रेणुका थाना की प्रभारी प्रियंका चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में 20 वर्षीय हसन व 18 वर्षीय फारूक की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार दोनों युवक बाइक से जा रहे थे की तभी अचानक आगे से एक टिप्पर आया जिससे यह हादसा हो गया।
दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई थे जो नहरस्वार पंचायत के अंजी गांव के रहने वाले थे। प्रियंका चौहान ने कहा कि दुर्घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। उधर टिप्पर चालक ने बताया कि वह ट्रक को पार्क कर चाय पीने के लिए गया था तभी टिप्पर किसी कारण अपने आप चल पड़ा जिससे यह हादसा हो गया। मामले में आगामी करवाई जारी है।