नाहन : विक्रमबाग़-सुकेती मार्ग पर ट्रैक्टर खाई में लुढ़का

नाहन : सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन के समीप विक्रमबाग़-सुकेती मार्ग पर बेला गांव के समीप एक ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में 30 साल के चालक को चोटे आई है, जिसे घायल अवस्था में नाहन अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि एक तरफ से प्राइवेट बस तो दूसरी तरफ से ट्रैक्टर (HP 71 A 6699) जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर पास देते हुए खाई में लुढ़कर हादसे का शिकार हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

ग्रामीणों की माने तो इसी जगह पर पिछले दो महीने में करीब तीन-चार हादसे पेश आ चुके हैं। मार्ग तंग होने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे है। वहीं, ग्रामीणों ने मार्ग की मरम्मत व इसे चौड़ा करने की मांग की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।