ददाहू: थाना श्री रेणुका जी, ददाहू पुलिस ने इन दिनों यातायात नियमों के उल्लंघन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है | स्थानीय पुलिस ने आज दोपहर ददाहू बाजार में एम.वी. एक्ट के तहत 7 चालान किए। बताया गया है कि यह सभी चालान कोर्ट पेश किए जाएंगे | इन दोनों श्री रेणुका जी थाना पुलिस यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखे हुए हैं | उल्लेखनीय है कि यहां आसपास वाहनों के पार्क करने से बाजार में अक्सर ट्रैफिक जाम हो जाता है | कभी कभी तो बाजार से निकलने वाली गलियों और बीच मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल पार्क कर गायब हो जाते है, जिसके कारण पैदल चलने वालों के साथ-साथ गाड़ियों को भी निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है |
श्री रेणुका जी थाना के एस.एच.ओ. देवी सिंह नेगी ने बताया कि एम वी एक्ट के तहत ददाहू बाजार में 7 चालान किए गए हैं, इन सभी लोगों ने मौके पर चालान का भुगतान नहीं किया इस कारण इन सभी चलानो को कोर्ट के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, मास्क का प्रयोग करें, बार-बार हाथ साफ करें और कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें।