श्री रेणुका जी: आत्मा योजना के अंतर्गत कृषि विभाग नाहन के सौजन्य से श्री रेणुका जी के समीप डंडोर गांव में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कृषि खंड तकनीकी प्रबंधक सुरेश कुमार ने किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आत्मा योजना को विशेष रूप से ऐसे किसानों के लिए तैयार किया गया है जो आधुनिक खेती के लाभ से परिचित नहीं हैं। आत्मा योजना के अंतर्गत ऐसे किसानों को आधुनिक खेती हेतु प्रोत्साहित किया जाता है । शिविर में इन किसानों को कृषि के आधुनिक यंत्रों का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे उन्हें यह जानकारी मिली कि आधुनिक खेती से फसल का अच्छा उत्पादन कैसे किया जा सकता है।

प्रशिक्षण शिविर में लगभग 30 किसानों ने खेती के बारे में जानकारी प्राप्त की। सुरेश कुमार ने कहा कि किसान रासायनिक खाद को अपने खेत में ना डालें। अपने घर की बनी हुई जड़ी बूटियों से ही बनी दवाइयों को खेत में डालें। उन्होंने लोगों को दवाइयों को तैयार करने की विधि भी बताई और साथ ही बनाकर भी दिखाई गई। इस अवसर पर पंचायत उप प्रधान राजेंद्र चौहान वार्ड सदस्य सुनीता देवी महिला मंडल प्रधान मीरा शर्मा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version