गिरीपार के अंकुश ने नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप में मैडल जीता

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: हिमाचल प्रदेश, जिला सिरमौर, गिरिपार क्षेत्र के मुनाणा, कमरऊ गांव के रहने वाले अंकुश तोमर ने 41वीं सीनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में पुरुष 2000 मी.ओपन पेयर्स में कांस्य पदक जीता है।

रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र रोइंग एसोसिएशन द्वारा 28 जनवरी से 3 फरवरी 2024 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में इनकी जोड़ी ने लगभग 06 :28.1 सेकेंड के समय के साथ यह सफलता प्राप्त की है । अंकुश तोमर भारतीय सेना के जवान हैं। अंकुश तोमर पुत्र राम लाल वर्ष 2018 में सेना में भर्ती हुए हैं।

उनकी इस जीत का समाचार मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर है। कांस्य पदक जीतने पर उन्हें परिजनों सहित, ग्रामीणों ने बधाई दी है ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।