चूड़धार यात्रा पर जा रहे 44 वर्षीय यात्री की हार्ट अटैक से मौत

नाहन : चूड़धार यात्रा पर जा रहे हैं एक 44 वर्षीय यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है। पुलिस टीम ने व्यक्ति को सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार पुत्र खराती लाल निवासी दौलतपुर, पठानकोट पंजाब के रूप में हुई है।

मृतक लगभग 10 साल से चौपाल में कपडे की दुकान चलाता था। पुलिस ने बताया कि शनिवार को चूड़धार यात्रा पर जा रहे मृतक राजेश कुमार को कालीबाग के समीप आक्सीज़न काम होने से दिल का दौरा पड़ गया। इस दौरान राजेश के साथ उसकी पत्नी भी मौजूद थी। पत्नी ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी।

churdhar peak

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राजेश को सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी सुशांत शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यात्रा पर जाने से पहले अपना मेडिकल चेकअप जरूर करवा लें। यदि कोई व्यक्ति अस्वस्थ है तो यात्रा न करें।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।