शिमला : हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन (HPFA) 6 अगस्त को सब जूनियर बॉयज नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप (NFC) के लिए हिमाचल प्रदेश सब जूनियर बॉयज टीम के लिए ट्रायल आयोजित करेगा। ट्रायल कांगड़ा के ओल्ड कांगड़ा ग्राउंड में सुबह 11:00 बजे से शुरू होंगे। इसकी पंजीकरण प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी यह जानकारी आज हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा (बिट्टू) ने दी।
उन्होंने बताया कि इस ट्रायल का शुल्क प्रति खिलाड़ी 200 रुपये होगा। ट्रायल में 1 जनवरी 2011 को या उसके बाद और 31 दिसंबर 2012 को या उससे पहले जन्मे खिलाड़ी भाग ले सकते हैं । जो खिलाडी AIFF के साथ पंजीकृत नहीं है ऐसे में उन खिलाड़ियों को चयनित होने पर पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।
इस पंजीकरण में भाग लेने वाले जिस खिलाड़ी का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ है और उसका स्थायी पता हिमाचल प्रदेश में है। उनको पंजीकरण के लिए जन्म प्रमाण पत्र (डिजिटल कॉपी) जिसमें नाम, DOB और जन्म तिथि स्पष्ट रूप से दिखाई दे और आधार कार्ड (दोनों तरफ की डिजिटल कॉपी) साथ लानी होगी।
वहीं जो खिलाड़ी दो साल से अधिक समय से हिमाचल प्रदेश में रह रहा है ऐसे खिलाड़ियों को उपरोक्त सभी दस्तावेज के इलावा शिविर के लिए चुने जाने पर पर खिलाड़ी के माता-पिता/अभिभावकों द्वारा हलफनामा देना होगा कि जिसमें यह बताया गया हो कि खिलाड़ी दो साल से अधिक समय से हिमाचल प्रदेश में रह रहा है या फिर क्लास 1 अधिकारी द्वारा सत्यापित कोई दस्तावेज़, जिससे प्रमाणित होता हो कि खिलाडी पिछले 2 वर्ष से हिमाचल में रह रहा है ।
चयनित होने के बाद खिलाड़ियों को कुछ अतिरिक्त दस्तावेज़ प्रदान करने होंगे। जिनमे हड्डी परीक्षण ( Bone test )यदि जन्म तिथि और पंजीकरण की तिथि के बीच का अंतर 1 वर्ष से अधिक है), खिलाड़ी की सहमति पत्र (एचपीएफए द्वारा प्रदान किया जाएगा)
खिलाड़ी के माता-पिता की सहमति पत्र एचपीएफए द्वारा प्रदान किया गया) ,खिलाड़ी के माता-पिता का सहमति पत्र (एचपीएफए द्वारा प्रदान किया गया) और चिकित्सा प्रपत्र (एचपीएफए द्वारा प्रदान किया गया) शामिल है।
संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा (बिट्टू) ने माननीय मुख्य मंत्री जी को धन्यवाद देते हुए सभी को आश्वत किया की माननीय मुख्यमंत्री जी प्रदेश में फुटबॉल के स्तर को नई ऊंचाइयों पे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।