सिरमौर जिला की सीनियर क्रिकेट और U-19 टीम के ट्रायल नाहन के चम्बा ग्राउंड में

नाहन : सिरमौर जिला की सीनियर क्रिकेट (T-20) और U-19 (एकदिवसीय) टीम के ट्रायल नाहन के चम्बा ग्राउंड में 16 जून को होंगे। यह जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेंदर सिंह बब्बी ने बताया कि जो खिलाडी इस ट्रायल में भाग लेना चाहते है, वह प्रातः 9:30 के समय ग्राउंड में पंहुच जाये।

chamba ground nahan

उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में चयनित सीनियर क्रिकेट टीम के खिलाडी बिलासपुर व् U-19 के खिलाडी मैच के लिए ऊना जाएंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।