माजरा में 2.118 किलोग्राम गांजा के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पुलिस थाने के अंतर्गत Detection Cell Sirmour की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को 2.118 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सलीम (44 वर्ष) और मोहम्मद जाहगीर अंसारी (27 वर्ष) के रूप में हुई है। सलीम पुत्र स्वर्गीय घसीटु द्दीन आठन बाग, डाकघर हरबर्टपुर, तहसील विकासनगर, उत्तराखंड का निवासी है। वहीं, मोहम्मद जाहगीर अंसारी पुत्र मोहम्मद जउद्दीन अंसारी बिहार के गया जिले के बाखे बाजार क्षेत्र के गांव जौंदी का निवासी है।

majra police1

पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 2.118 किलोग्राम गांजा बरामद किया है । इस संबंध में पुलिस थाना माजरा में एनडीपीएस एक्ट (ND&PS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद से ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी इस मादक पदार्थ की तस्करी में कितने समय से संलिप्त थे और इसका नेटवर्क कितना फैला हुआ है। मामले में आगमी करवाई जारी है।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।