श्री रेणुका जी: जिला भर में दिन भर भारी वर्षा का क्रम जारी रहा जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही ददाहू बस अड्डे पर यात्रियों को जान को जोखिम में डालकर खस्ताहाल भवन के नीचे ही शरण लेने को विवश होना पड़ा। हालांकि परिवहन विभाग ने भवन को गिराए जाने के चलते भवन के निकट ना आने की चेतावनी जारी की हुई है, इसके बावजूद भी जैसे ही वर्षा शुरू हुई, यात्री वर्षा से बचने के लिए परिवहन निगम के खस्ताहाल भवन के निचे शरण लेने को मजबूर हो गए | बस अड्डे का खस्ताहाल भवन कभी भी गिर सकता है |

गौरतलब है कि बस अड्डे के इस भवन को असुरक्षित घोषित किए जाने के साथ-साथ गिराए जाने का कार्य पिछले कई दिनों से जारी है, करीब 70 प्रतिशत भवन को गिराया भी जा चुका है लेकिन भवन का मुख्य भाग अभी गिराया जाना शेष है | यही भाग यात्रियों के लिए सबसे अधिक असुरक्षित माना जा रहा है। यात्रियों के अनुसार निगम ने भवन को गिराए जाने से पूर्व यात्रियों की सुविधा के लिए कोई भी वैकल्पिक प्रबंध नहीं किए हैं, ऐसे में यात्री तपती हुई तेज धूप व वर्षा में इसी खस्ताहाल भवन के नीचे शरण लेने को विवश है। ऐसे में यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अड्डा प्रभारी पृथ्वी सिंह के अनुसार भवन गिराए जाने का कार्य ठेकेदार को दिया गया है विभाग द्वारा उन्हें पहले ही निर्देश दिए गए हैं की यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्य किया जाए। उन्होंने बताया कि फिलहाल बस अड्डे में जब तक भवन नहीं गिराया जाता यात्रियों के लिए कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version