नाहन की करियर अकादमी के विनय कुमार का चयन आईआईटी गोवा में

नाहन : करियर अकादमी के छात्रों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को उत्तीर्ण कर न केवल सिरमौर का बल्कि सारे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है |

विनय कुमार ने जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा में 2327(CR) रैंक प्राप्त कर करियर अकादमी का नाम रोशन किया है | विनय कुमार का चयन IIT GOA के (MECHANICAL ENGINEERING) में हुआ है |

इस वर्ष भारत मे 14,15,110 विद्यार्थीओ ने JEE MAINS की परीक्षा मे भाग लिया था, जिनमे से 1,80,200 विद्यार्थी JEE ADVANCED की परीक्षा के पात्र बने, इन विद्यार्थीओ मे से 48,248 ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया |

--- Demo ---
carrer academy nahan

सके अलावा करियर अकादमी जिसके छात्रों ने बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के साथ – साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी करियर अकादमी का परचम लहराया | करियर अकादमी के JEE MAINS में 20 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें अभय प्रकाश ने (PHYSICS) में 100%ile, (CHEMISTRY) में 99.9% ile व संपूर्ण 98.33 प्राप्त किए।

इस अवसर पर करियर अकादमी के चेयरमैन एस. एस. राठी , समन्वयक मनोज राठी व विद्यालय की प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने बधाई दी तथा सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की |

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।