शिमला: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश में 28 से 30 जून तक भारी बारिश की चैतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र ने तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान व आसमानी बिजली से भी सचेत रहने को कहा है। हिमाचल प्रदेश के अधिकतर भाग में 28 से 30 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 30 जून से 1 जुलाई तक के लिए सोलन, सिरमौर, शिमला,बिलासपुर तथा मनाली के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
बारिशों के चलते प्रदेश के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो हिमाचल प्रदेश में मानसून जुलाई के पहले सप्ताह में बरसने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने लोगों को घरों पर ही रहने की सलाह दी है और जहां तक संभव हो यात्रा से बचने को कहा गया है। वहीं नदी, नालों से दूर रहने की भी सलाह दी गई है।