Demo

हिमाचल के इन जिलों में 28 से 30 जून तक भारी बारिश का अलर्ट

शिमला: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश में 28 से 30 जून तक भारी बारिश की चैतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र ने तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान व आसमानी बिजली से भी सचेत रहने को कहा है। हिमाचल प्रदेश के अधिकतर भाग में 28 से 30 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 30 जून से 1 जुलाई तक के लिए सोलन, सिरमौर, शिमला,बिलासपुर तथा मनाली के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is lightning-weather.jpg

बारिशों के चलते प्रदेश के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो हिमाचल प्रदेश में मानसून जुलाई के पहले सप्ताह में बरसने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने लोगों को घरों पर ही रहने की सलाह दी है और जहां तक संभव हो यात्रा से बचने को कहा गया है। वहीं नदी, नालों से दूर रहने की भी सलाह दी गई है।