रामा धौण पंचायत में तेंदुए के आतंक से लोग परेशान, देर रात गाय के बछड़े को बनाया शिकार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन, 14 फरवरी: नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामा धौण में लोग तेंदुए के आतंक से ख़ौफ़जदा है तेंदुआ यहां कई पशुओं को अभी तक अपना शिकार बन चुका है लोग यहां डर के साये में जीने को मजबूर है। मंगलवार रात् धौण निवासी दीपचंद की गौशाला से तेंदुआ गाय के बछड़े को उठा ले गया। जिसके बाद यह परिवार अब पूरी तरह से ख़ौफ़जदा है। दीपचंद ने बताया कि देर रात तेंदुए ने उनकी गौशाला पर अटैक किया और बछड़े को अपना शिकार बनाया जिससे उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

दीपचंद ने बताया कि पिछले कई दिनों से यह तेंदुआ इस ईलाके में घूम रहा है जिससे अब डर का माहौल बना हुआ है। उनके घर में छोटे-2 बच्चें हैं उन्होंने कहा कि तेंदुआ यहां कभी भी किसी को अपना शिकार बना सकता है ऐसे में समय रहते उचित कार्रवाई होनी चाहिए। प्रभावित परिवार ने स्थानीय पंचायत व वन विभाग को इस बारे में शिकायत सौंपी है जिसमें तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई गई है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।