टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा रहा साल 2023, रचा इतिहास

Photo of author

By पंकज जयसवाल

साल 2023 अलविदा कहने को है यह साल भारत की क्रिकेट टीम के लिए भी खास रहा और भारत के खिलड़ियों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। इसी साल भारत ने एशिया कप जीता और वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनायीं। इसी साल भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में तीसरी बार जगह बनाने में कामयाब रहा.

एक ही समय में तीनो फॉर्मेट टी-20, वनडे और टेस्ट में भारत की टीम रैंकिंग में पहले नंबर पर रही, ऐसा करने वाली इससे पहले सिर्फ अफ्रीका की टीम थी जो की 2014 में तीनो फॉर्मेट में नंबर एक पर थी। Hillspost की तरफ से टीम इंडिया को आने वाले साल की ढेरों शुभकामनायें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।