किन्नौर कैलाश यात्रा 13 अगस्त से पुनः प्रारंभ, पहले दो दिन केवल ऑफ़लाइन पंजीकरण

Photo of author

By पंकज जयसवाल

किन्नौर : कैलाश यात्रा-2025 एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) कल्पा अमित कल्थाईक ने जानकारी दी कि यात्रा 13 अगस्त 2025 से पुनः प्रारंभ की जाएगी। 13 और 14 अगस्त को यात्रा के लिए केवल ऑफ़लाइन पंजीकरण की व्यवस्था होगी। पंजीकरण का समय प्रातः 6:00 बजे से शुरू होगा और इन दोनों दिनों में प्रतिदिन अधिकतम 250 यात्री ही यात्रा कर सकेंगे।

एसडीएम ने बताया कि 15 अगस्त से यात्री ऑफ़लाइन के साथ-साथ ऑनलाइन https://logdest.com/kk/register/terms.php से भी यात्रा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। इस दौरान प्रतिदिन कुल 250 यात्रियों की अनुमति होगी, जिसमें 100 यात्री ऑनलाइन पंजीकरण से, 100 यात्री ऑफ़लाइन पंजीकरण से और 50 यात्री किन्नौर ट्रेकिंग एसोसिएशन (KTA) के स्लॉट से शामिल होंगे।

किन्नौर कैलाश यात्रा 13 अगस्त

यात्रियों की सुविधा के लिए 15 अगस्त के पंजीकरण स्लॉट 13 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे से खोले जाएंगे। प्रशासन का कहना है कि पंजीकरण और यात्रा से जुड़ी अन्य सभी प्रक्रियाएं पहले से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही रहेंगी।

अमित कल्थाईक ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और मौसम की स्थिति को देखते हुए ही यात्रा प्रारंभ करें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।