नाहन: कच्चा टैंक में पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब बेचता युवक गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पुलिस चौकी कच्चा टैंक नाहन की टीम ने गश्त के दौरान अवैध शराब के धंधे का पर्दाफाश करते हुए 9 बोतलें देसी शराब बरामद की हैं।जानकारी के अनुसार, दिनांक 14 सितंबर 2025 को पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मोहम्मद मेहताब, निवासी मकान नंबर 3246/10, जांबियां गली, कच्चा टैंक नाहन, अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 9 बोतलें देसी शराब बरामद हुईं।

पुलिस ने मौके पर ही आरोपी मोहम्मद मेहताब को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ थाना सदर नाहन में Excise Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

कच्चा टैंक

जिला सिरमौर पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने कहा कि पुलिस टीम अवैध शराब और नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि इस तरह की किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।