नाहन: मां काली मंदिर का स्वरूप होगा और भव्य, प्रमुख भवन पर चढ़ रही चांदी की परत

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिद्ध शक्ति पीठ कालीस्थान मंदिर में इन दिनों भव्य निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। मंदिर के प्राचीन मुख्य भवन पर चांदी की परत चढ़ाने की योजना दीपावली तक पूरी हो जाएगी। भवन के भीतर मां काली पिंडी स्वरूप में साक्षात विराजमान हैं और भक्तों का मानना है कि यह कार्य श्रद्धा और आस्था का विशेष प्रतीक बनेगा।

मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेश गुप्ता और सचिव देविंद्र अग्रवाल ने बताया कि अब तक लगभग 60 से 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। परत चढ़ाने में अब तक 67 किलो चांदी का उपयोग किया जा चुका है, जबकि करीब 60 किलो चांदी की और आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि चांदी के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जिस समय योजना शुरू हुई थी, तब चांदी की कीमत करीब 1 लाख रुपये प्रति किलो थी, जबकि वर्तमान में यह 1.35 लाख रुपये किलो तक पहुंच गई है।

मां काली मंदिर

उन्होंने बताया कि श्रद्धालु इस कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। कई भक्त गुप्त दान दे रहे हैं तो कुछ सीधे चांदी दान कर रहे हैं। अग्रवाल ने मां काली के भक्तों से आह्वान किया है कि वे इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और शेष कार्य को पूरा करने में सहयोग दें।

दीपावली तक जैसे ही यह कार्य पूरा होगा, मंदिर का स्वरूप और भी भव्य दिखाई देगा और श्रद्धालुओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। मंदिर समिति का मानना है कि यह न केवल धार्मिक महत्व का कार्य है बल्कि आस्था और सहयोग की एक प्रेरणादायक मिसाल भी बनेगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।