पहले क्वालिफायर में बल्ले का जोर करेगा फाइनल के टिकट का फैसला

नाहन : IPL 2024 के प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत आज दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। जिसमें इस सीजन की दो सबसे बड़ी बैटिंग ताकत वाली KKR और SRH, आमने-सामने होंगे। आज इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच की इस टक्कर में दर्शकों के लिए मजा और रोमांच खूब रहेगा।

ग्रुप चरण के बाद अंक तालिका में शीर्ष दो में रहने वाली वाली दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो अवसर मिलते हैं। केकेआर और हैदराबाद के बीच क्वालिफायर-1 की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर लेगी, जबकि हारने वाली टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को होने वाले एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगा। आरसीबी और राजस्थान के बीच जो टीम हारेगी उसका सफर समाप्त हो जाएगा, जबकि जीतने वाली टीम को क्वालिफायर-1 की हारने वाली टीम से भिड़ना होगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।